Uncategorized

Partho Ghosh नहीं रहे, इस बीमारी से हुआ डायरेक्टर का निधन

बॉलीवुड जगत से एक बेहद ही दुखद सामने आ रही है। नाना पाटेकर से लेकर माधुरी दीक्षित, मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर और श्रीदेवी जैसे सितारों के साथ काम कर चुके हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर पार्थो घोष नहीं रहे। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और सोमवार को 100 डेज डायरेक्टर ने आखिरी सांस ली। उनके अचानक निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। पार्थो घोष के निधन से दुखी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। चलिए जानते हैं कौन हैं पार्थो घोष, कौन सी हैं उनकी सुपरहिट फिल्में और माधुरी दीक्षित ने उनके लिए क्या पोस्ट शेयर किया। 

माधुरी दीक्षित ने लिखा- आपके किरदार बोलेंगे

माधुरी दीक्षित ने डायरेक्टर पार्थो घोष को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। इस स्टोरी को पोस्ट करते हुए हम आपके हैं कौन एक्ट्रेस ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “पार्थो घोष एक ऐसे डायरेक्टर जिन्होंने कई ऐसे पल दिए हैं, जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आपके किरदार हमेशा आपके लिए बोलेंगे, ओम शांति”। 

रिपोर्ट्स की मानें तो 75 साल के पार्थो घोष पिछले कुछ समय से हार्ट की समस्या से जूझ रहे थे। आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने डायरेक्टर पार्थो घोष के साथ फिल्म ‘100 डेज’ में काम किया था, जो साल 1991 में थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी, जिसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी और मुनमुन सेन भी मुख्य भूमिका में थे। 35 साल पहले आई इस फिल्म का बजट 95 लाख था, लेकिन मूवी ने 8 करोड़ के आसपास की कमाई की थी।

इन सुपरहिट फिल्मों के बादशाह रहे हैं पार्थो घोष
पार्थो घोष का योगदान सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि बंगाली फिल्मों में भी रहा है। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 100 डेज थी और पहली हीरोइन माधुरी दीक्षित थीं। इसके बाद उन्होंने गीत, दलाल, तीसरा कौन, अग्नि साक्षी, जीवन युद्ध, गुलाम-ए-मुस्तफा, खोटे सिक्के जैसी फिल्में बनाई।

उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में 100 डेज के अलावा तीसरा कौन है थी, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा उनकी फिल्म दलाल और अग्नि साक्षी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, जिसमें नाना पाटेकर ने काम किया। उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में नाना पाटेकर संग ही बॉलीवुड में बनाई।

Related Articles

Back to top button