Uncategorized

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन का आयोजन

काशीपुर में तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस जुलूस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत कर संगत के दर्शन किए।

ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस जुलूस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत कर संगत के दर्शन किए। सीएम धामी सुबह गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नगर कीर्तन में शामिल संगत को संबोधित किया।

काशीपुर में गुरु तेग बहादुर साहब और उनके शहीद साथी भाई मती दास, भाई सती दास, भाई दयाला के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आयोजित शहीदी नगर कीर्तन आसाम से लगभग 2500 किमी की यात्रा करते हुए सोमवार देर रात गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंचा। मंगलवार सुबह 8.30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संगत के दर्शन किए। नगर कीर्तन सुबह 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ। यह नगर कीर्तन 21 अगस्त को असम के गुरुद्वारा घुबड़ी साहब से प्रारंभ हुआ था और बंगाल, उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होते हुए सोमवार देर रात काशीपुर पहुंचा। इस कीर्तन में ज्ञानी केव सिंह, ग्रंथि दरबार साब अमृतसर, रागी जत्थे, थड़ी जत्थे सहित लगभग 200 लोग शामिल हैं।

इस दौरान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब को भव्य रूप से सजाया गया है। मंगलवार को सुबह 8.30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने संगत के दर्शन किए। दर्शन के बाद लोगों से मुलाकात की। इसके बाद लगभग 10 बजे संगत प्रस्थान करेगी और स्वार, मुरादाबाद होते हुए रात गढ़ में सिंह सभा गुरुद्वारा में विश्राम करेगी। यह संगत 25 नवंबर को पंजाब के गुरुरद्वारा श्री अनांदपुर साहिब में समाप्त होगी। गुरुद्वारा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button