Uncategorized

मसूरी: पहाड़ों की रानी में पहली बार हुई अल्ट्रा मैराथन

पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार अल्ट्रा मैराथन शुरू हो गई है। बॉलीवुड अभिनेता स्व. टॉम ऑल्टर की स्मृति में मसूरी अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में करीब 411 लोगों ने प्रतिभाग किया। यह अल्ट्रा मैराथन पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर , 42 किलोमीटर और 50 किलोमीटर में आयोजित की जा रही है

मसूरी अल्ट्रा मैराथन को अपर सचिव अभिषेक रुहेला, जेमी ऑल्टर, नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी , उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

मैराथन में मिसेज ग्लोब अनुराधा गर्ग और नगर पालिका अध्यक्ष ने भी पांच किलोमीटर दौड़ में प्रतिभाग किया है। मैराथन को लेकर पहुंचे सभी प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला है। वहीं, पुलिस, आईटीबीपी सहित विभिन्न संगठन सहयोग कर रहे है।

Related Articles

Back to top button