Uncategorized

90वें जन्मदिन पर क्या बोले दलाई लामा? पीएम मोदी ने भी दी बधाई

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा आज 90 वर्ष के पूरे हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दलाई लामा का 90वां जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया गया। वहीं, जन्मदिवस के खास मौके पर दलाई लामा ने और 40 साल तक जिंदा रहने के संकेत दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दलाई लामा को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है।

दलाई लामा ने अपने 90वें जन्मदिन पर खास संदेश साझा किया है। दलाई लामा का यह संदेश उनके एक्स अकाउंट पर भी मौजूद है।

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “मैं 140 करोड़ देशवासियों के साथ दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। वो प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के प्रतीक हैं। हम आपके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।”

दलाई लामा के 90वें जन्मदिन का संदेश
दलाई लामा ने कहा, “अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर, मुझे लगता है कि तिब्बत समेत दुनिया की अलग-अलग जगहों पर मेरे शुभचिंतक और दोस्त इस दिन पर जश्न मना रहे हैं। मैं सिर्फ एक बौद्ध साधु हूं। आमतौर पर मैं जन्मदिन नहीं मनाता हूं। हालांकि, आप लोगों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है, इसलिए मैं भी कुछ शब्द कहना चाहता हूं।”

दलाई लामा के अनुसार, शोहरत के लिए मेहनत करना अच्छी बात है, लेकिन उतना ही जरूरी है दिमाग की शांति और सुकून पर ध्यान देना। जहां तक मेरा सवाल है, मैं मानवीय मूल्यों और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए काम करता रहूंगा। मैं बुद्ध और शांतिदेव जैसे भारतीय गुरुओं की शिक्षाओं के माध्यम से अपने इस संकल्प को मजबूत करता हूं।

उम्र पर दिया बयान
अपनी उम्र पर बात करते हुए दलाई लामा कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है वो अगले 40 साल तक और जिंदा रहेंगे। दलाई लामा के अनुसार,

मैं आशा करता हूं कि अभी 130 साल तक जिंदा रहूंगा। हमने अपना देश खो दिया और भारत में निर्वासन कर रहे हैं, लेकिन धर्मशाला में रहते हुए मैं सभी लोगों और धर्म की यथासंभव सेवा करता रहूंगा।

उत्तराधिकारी का अधिकार
बता दें कि 2 जुलाई को अपने उत्तराधिकारी पर बात करते हुए दलाई लामा ने कहा था कि उनके द्वारा स्थापित की गई संस्था गादेन फोडरंग ट्रस्ट के पास अधिकार है कि वो उनके पुनर्जन्म की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, चीन ने इसपर आपत्ति दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button