Uncategorized

आधी फिल्म बनने के बाद हुई थी श्रीदेवी की एंट्री

श्रीदेवी हिंदी सिनेमा जगत का एक बड़ा नाम रहीं। अपने शानदार एक्टिंग करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक मूवी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया था। ऐसा भी कहा जाता है कि फिल्ममेकर्स श्रीदेवी को हिट फिल्मों की गारंटी मानते थे। 13 अगस्त यानी आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है।

ऐसे में हम आपके लिए अभिनेत्री से जुड़ा एक रोचक किस्सा लाए हैं, जो 90 के दशक की एक हिट फिल्म से जुड़ा है। इस मूवी में श्रीदेवी की एंट्री एक मशहूर एक्ट्रेस के निधन के बाद हुई थी, जो पहले सी ही फिल्म की 80 प्रतिशत से अधिक शूटिंग को पूरा कर चुकी थीं।

आधी फिल्म बनने के बाद हुई श्रीदेवी की एंट्री
80 से लेकर 90 के दशक तक श्रीदेवी का बोलबाला सिनेमा जगत में देखने को मिला था। ज्यादातर फिल्म निर्माता अपने मूवीज में उन्हें ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करना चाहते थे। लेकिन एक फिल्म श्रीदेवी के हाथ में बड़े ही अजीब तरीके से आई। दरअसल यहां बात 1994 में रिलीज होने वाली निर्देशक राज कंवर की सुपरहिट फिल्म लाडला की हो रही है।

इस फिल्म के लिए श्रीदेवी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। अभिनेता अनिल कपूर के साथ दिव्या भारती लाडला की लीड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक मूवी की शूटिंग को पूरा कर लिया था। लेकिन उनके आस्मिक निधन के चलते लाडला के मेकर्स का पूरा खेल बिगड़ गया। बाद में काफी माथापच्ची के बाद इस मूवी में श्रीदेवी की एंट्री हुई और जो सीन्स दिव्या भारती ने फिल्माए थे, उनकी शूटिंग को दोबारा किया गया।

श्रीदेवी का यादगार किरदार
दरअसल लाडला में श्रीदेवी ने एक अमीर बिजनेसमैन की अकडू बेटी शीतल की भूमिका को अदा किया था। जो अपनी कंपनी में काम करने वाले वर्कर (अनिल कपूर) से बदला लेने के लिए उससे शादी करके एक षणयंत्र रचती है। मूवी के आधे हाफ तक उनका कैरेक्टर एंटी एक्ट्रेस का लगता है, लेकिन बाद में इसमें बदलाव आता है, जो फिल्म की कहानी को घूमा देता है। अनिल और श्रीदेवी के अलावा लाडला में रवीना टंडन ने भी अहम भूमिका को अदा किया था।

Related Articles

Back to top button