Uncategorized

इस एक खिलाड़ी की करतूतों के कारण इंडिया चैंपियंस ने WCL 2025 में नहीं खेला था पाकिस्तान के खिलाफ मैच

इंग्लैंड में खेली गई वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स लीग में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था। ऐसा भारत ने एक बार नहीं दो बार किया था। अब इंडिया चैंपियंस का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी ने बताया है कि ये फैसला पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को देखते हुए लिया गया था।

भारतीय टीम जब इंग्लैंड के दौरे पर थी तभी इंग्लैंड में ही वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड-2025 का आयोजन किया जा रहा था। इस लीग में उस समय हंगामा मच गया था जब इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। दो बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना था और दोनों बार ये मैच रद्द करना पड़ा था।

इस लीग में क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ी खेलते हैं। भारत की तरफ से इरफान पठान उनके भाई युसूफ, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लिया था। धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल बताया था कि वह पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ नहीं खेलेंगे।

Related Articles

Back to top button