Uncategorized

खत्म हुआ मानसून की सुस्ती का दौर, पश्चिम यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल के असर से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और तराई इलाकों में शुक्रवार से माैसम में बदलाव की परिस्थितयां बनी हैं। माैसम विभाग ने शुक्रवार देर शाम से शनिवार के बीच पश्चिमी यूपी और तराई इलाकों के सहारनपुर, मेरठ व एनसीआर समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। वहीं बहराइच, लखीमपुर खीरी आदि तराई के 11 जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है। शनिवार से बादलों की सक्रियता और बढ़ेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती परिसंचरण के असर से यूपी के विभिन्न इलाकों में शनिवार से सोमवार के बीच अच्छी बारिश के संकेत हैं। 30 अगस्त से दक्षिणी जिलों से दोबारा बारिश का दाैर शुरू होगा।

एक सप्ताह रहा उमस और गर्मी का दौर
बीते एक सप्ताह से करीब-करीब पूरे प्रदेश में गर्मी और उमस का दौर रहा। धूप की तेजी लोगों को परेशान करती रही। मौसम विभाग ने पहले ही इस सप्ताह अच्छी बारिश न होने की चेतावनी जारी कर दी थी।

Related Articles

Back to top button