Uncategorized

उत्तर प्रदेश : इंटर पास का कारनामा…फर्जी डाॅक्टर और अवैध मेडिकल स्टोर

अवैध मेडिकल स्टोर-क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप दो सगे भाइयों ने ताजगंज क्षेत्र के नगला पेमा के जंगलों में दवाएं जलाई थीं। दोनों बिना लाइसेंस के रामा मेडिकल स्टोर और रामा क्लीनिक चला रहे थे। यहां से एक लाख रुपये कीमत की कई तरह की दवाएं जब्त की हैं। जांच के लिए पांच नमूने लिए हैं। थाना ताजगंज में आरोपियों के खिलाफ तहरीर भी दी है। एक आरोपी शिव सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि उसका भाई भाग निकला।

सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि बृहस्पतिवार को ताजगंज क्षेत्र के नगला पेमा के जंगलों में दवाओं का जलाया था। इसका वीडियो वायरल होने पर जांच के लिए औषधि विभाग और एसटीएफ की टीम मौके पर गई। यहां पर आग से बची हुई दवाओं को जब्त किया था। इसमें एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जी समेत कई तरह की दवाएं थीं। जांच करने पर ताजगंज क्षेत्र के नगला पेमा में रामा मेडिकल स्टोर-क्लीनिक चलाने वाले दो भाइयों का नाम सामने आया।

एसटीएफ की टीम शिव सिंह को पकड़कर उसे रामा मेडिकल स्टोर और रामा क्लीनिक पर लेकर गई। ताला खुलवाकर जांच करने पर मेडिकल स्टोर में टैबलेट, सिरप, इंजेक्शन समेत कई तरह की दवाएं मिलीं। पूछताछ में शिव सिंह के पास मेडिकल स्टोर का लाइसेंस और चिकित्सकीय डिग्री भी नहीं थी।

खुद को कभी इंटरपास तो कभी स्नातक बता रहा था। दो कट्टों में दवाएं भरकर जब्त कर ली हैं। इनकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। जांच के लिए पांच नमूने लेकर लैब भेज दिए हैं। थाना ताजगंज प्रभारी ने बताया कि दवाएं जलाने के मामले में जांच टीम ने सगे भाइयों में से एक शिव सिंह को पकड़ लिया है। उसका भाई अभी गिरफ्त में नहीं आ सका है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

Related Articles

Back to top button