Uncategorized

अमेरिका में स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर की कमान ओनील के हाथ

अमेरिका में प्रमुख स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के नए प्रमुख को लेकर जारी चर्चाओं के बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने जिम ओनील को अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। ओनील को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में सौंपी गई है जब एजेंसी बड़े बदलावों, इस्तीफों और विवादों से गुजर रही है।

बता दें कि जिम ओनील पेशे से चिकित्सक नहीं हैं और ना ही उनका कोई वैज्ञानिक या मेडिकल बैकग्राउंड है। उनके पास मानविकी में स्नातक और मास्टर डिग्री है। वे टेक अरबपति पीटर थिएल के सहयोगी रह चुके हैं और उनके इन्वेस्टमेंट फंड और अन्य प्रोजेक्ट्स संभाल चुके हैं, जिनमें एक ऐसा गैर-लाभकारी संगठन भी शामिल था जो अमेरिका के बाहर तैरते हुए आजाद द्वीप बसाने की योजना पर काम कर रहा था।

जिम ओनील के पास प्रशासन में काम का कितना अनुभव?
बात अगर ओनील के सरकारी अनुभव की करें तो ओनील ट्रंप प्रशासन के अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों की तुलना में कम सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन उनके पास स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (एचएचएस) में पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के कार्यकाल में छह साल का अनुभव है। फिलहाल वे रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के डिप्टी के रूप में कार्यरत हैं, जो ट्रंप सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं।

Related Articles

Back to top button