Uncategorized

ऑल टाइम हाई पर मारुति सुजुकी के शेयर, 500 से 15000 रुपये के पास पहुंचा भाव

मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी Victoris को लॉन्च कर दिया है। त्योहारी सीजन और जीएसटी दरों में बदलाव के बीच कंपनी ने अपनी नई कार को बाजार में उतारा है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी के शेयर ऑल टाइम हाई के आसपास कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के स्टॉक्स ने 3 सितंबर को 14926 का हाई लगाया है। खास बात है कि पिछले 20 सालों में कंपनी के शेयर 500 रुपये के स्तर से 15000 तक पहुंच गए हैं।

जीएसटी रिफॉर्म के ऐलान के बाद से मारुति के शेयरों में 18 अगस्त से जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 18 अगस्त को इस ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयर 9 फीसदी तक उछल गए। तब से लेकर अब तक शेयरों का प्राइस 13000 रुपये से बढ़कर 14938 तक पहुंच चुका है और 15000 के बड़े स्तर के करीब जाने की तैयारी में है। ऐसे में नई कॉर की लॉन्चिंग से शेयरों में निकट अवधि में यह लेवल देखने को मिल सकते हैं।

नई कार लॉन्चिंग से भागेंगे शेयर!
मारुति सुजुकी ने 3 सितंबर को एसयूवी सेगमेंट की नई कार विक्टोरिस को लॉन्च किया। मारुति सुजुकी की यह नई कार तमाम लेटेस्ट फीचर्स से लैस है, और सेफ्टी को लेकर इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। मारुति की यह नई कार हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कार को तगड़ी टक्कर देगी।

वित्तीय मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन
मारुति सुजुकी इंडिया, देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसने वित्तीय मोर्चे पर लगातार बेहतर ग्रोथ दर्ज की है। जून 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38,605.20 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2025 को समाप्त पिछली तिमाही में राजस्व 40,920.10 करोड़ रुपये था। जून 2025 तिमाही में शुद्ध लाभ 3,756.90 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2025 तिमाही में यह 3,839.20 करोड़ रुपये था।

Related Articles

Back to top button