Uncategorized
आज शनिवार को भी खुलेगा स्टॉक मार्केट

आज शनिवार होने की वजह से शेयर बाजार बंद रहता है। लेकिन स्टॉक एक्सचेंज BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शनिवार, 6 सितंबर को मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया है। मॉक ट्रेडिंग विभिन्न क्षेत्रों जैसे इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी डेरिवेटिव्स में भी होगा।
क्यों आज शानिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार
मॉक ट्रेडिंग सत्र ट्रेडिंग प्रणालियों और बुनियादी ढांचे का परीक्षण करने, आपातकालीन प्रक्रियाओं का अभ्यास करने और ब्रोकरों और यूजर्स को वित्तीय जोखिम के बिना नई प्रणालियों से परिचित होने में मदद करते हैं।
इस बीच, BSE ने बताया कि नया बोल्ट प्रो टीडब्ल्यूएस एडिशन 12.03 जारी किया जाएगा। एक्सचेंज ने बताया कि इसकी जानकारी एक अलग सर्कुलर के जरिए अपडेट की जाएगी।