Uncategorized

एशिया कप फतह की तैयारियों का बजा बिगुल

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एशिया कप के लिए चार सितंबर को दुबई पहुंच गए हैं और शुक्रवार से टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। आईसीसी क्रिकेट अकादमी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। टीम इंडिया मौजूदा विजेता के तौर पर इस टूर्नामेंट में उतर रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पहुंची दुबई

टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र में बहाया पसीना

बिना टाइटल स्पांसर के लोगो की जर्सी में दिखी टीम इंडिया

मौजूदा चैंपियन भारत ने शुक्रवार को दुबई के आईसीसी अकादमी में पूरा अभ्यास सत्र किया और एशिया कप की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विरुद्ध करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा।

प्लेऑफ मुकाबले 20 सितंबर से शुरू होंगे। यह पहला मौका था जब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी एक साथ अभ्यास कर रहे थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी की। गिल, बुमराह, अर्शदीप और कुलदीप सहित कई खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले एक महीने का विश्राम मिला था।

भारत में नहीं लगा शिविर

टीम प्रबंधन ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तैयारी शिविर नहीं लगाया और इसके बजाय खिलाड़ियों को जल्दी दुबई भेजने का फैसला किया, ताकि वे माहौल के अनुरूप खुद को ढाल सकें। प्रशिक्षण के दौरान इंग्लैंड में टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले गिल पर खास नजर रही। टीम ने फिटनेस ड्रिल्स और हल्के स्किल वर्कआउट किए।

सीनियर खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह की टी20 क्रिकेट में वापसी पर भी सभी की नजरें टिकी रहीं। बुमराह ने आखिरी बार 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में यह प्रारूप खेला था, जहां उनके शानदार आंकड़े (2/18) ने भारत को दक्षिण अफ्रीका पर सात रन से जीत दिलाई थी।

उन्होंने उस टूर्नामेंट में 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता था। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में दो टेस्ट न खेलने के चलते आलोचना झेलने वाले बुमराह 40 दिन के ब्रेक के बाद टीम में लौटे हैं।

बिना लोगो वाली जर्सी के साथ दिखी टीम इंडिया

अभ्यास के दौरान उन्हें अभिषेक शर्मा से हल्की-फुल्की बातचीत करते देखा गया, जबकि संजू सैमसन फील्डिंग कोच और मुख्य कोच गौतम गंभीर से चर्चा कर रहे थे। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी सुर्खियों में रहे। वह सुनहरे बालों के नए हेयरस्टाइल में नजर आए और प्रशंसकों से मिलकर ऑटोग्राफ दिए। मुख्य कोच गंभीर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की देखरेख में अभ्यास कर रहा है।

Related Articles

Back to top button