कितनी संपत्ति के मालिक हैं शुभमन गिल? बर्थडे पर पढ़िए सैलरी-कार कलेक्शन की डिटेल्स

Shubman Gill Income भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें अलग-अलग अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं। बता दें कि गिल को भारत के फ्यूचर स्टार कहा जाता है और उन्होंने बेहद ही कम समय में जो ब्रांड वेल्यू बनाई है उसकी खूब तारीफ होती है। ऐसे में जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में।
Shubman Gill Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ मैदान पर अपने खेल से ही नहीं, बल्कि अपनी लाइफ स्टाइल और कमाई को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।
गिल को टीम इंडिया का ‘फ्यूचर स्टार’ कहा जाता है और उनकी ब्रांड वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है। आज गिल अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके बर्थडे पर आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ, सैलरी और लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में।
Shubman Gill Net Worth: कितनी हैं नेटवर्थ?
पंजाब के फजिलका में 8 सितंबर 1999 को जन्मे गिल (Happy Birthday Shubman Gill) की शुरुआती पढ़ाई पंजाब में ही हुई। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई। आईपीएल में उनकी कमाई लगातार बढ़ती गई। गिल को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता लखविंदर सिंह का हाथ रहा। वह युवा गेंदबाजों को कहते थे कि जो भी गिल को आउट करेगा मैं उसे 100 रुपये दूंगा।
गिल को पहली बार 2018 में आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल की कुल नेट वर्थ लगभग 30 से 32 करोड़ रुपये (Shubman Gill Net Worth in Indian Rupees) है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आता है।
बीसीसीआई से सैलरी- गिल BCCI के ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिससे उन्हें सालाना करीब 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर टेस्ट, वनडे और टी20 मैच के हिसाब से अलग फीस मिलती है।