Uncategorized
उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहकारिता परीक्षा के एडमिट कार्ड रोके

सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के पदों पर होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड रोक जाने के बाद आज अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बैठक करेगा।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के पदों पर होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड रोक लिए हैं। पांच अक्तूबर को देहरादून, हल्द्वानी में होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड सोमवार को जारी होने थे।
आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि मंगलवार को आयोग की बोर्ड बैठक होगी। बैठक में भी आगामी परीक्षाओं संबंधी निर्णय होगा। फिलहाल हमारी तैयारी कायम है।