Uncategorized

उत्तराखंड: आयुर्वेद कोर्सों में इस बार सीटें भरने की चुनौती

भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के माध्यम से संचालित आयुर्वेद कोर्सों में इस बार सीटें भरने की चुनौती है। अब तक आयुर्वेद के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छह छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। जबकि पैरामेडिकल कॉलेजों में तीन हजार से अधिक सीटें है। नवंबर के पहले सप्ताह में आवेदन करने वाले छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी।

भारतीय चिकित्सा परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में आयुर्वेद फार्मासिस्ट, नर्सिंग, पंचकर्म सहायक, टेक्नीशियन, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक कोर्स में प्रवेश के लिए आयु सीमा छूट दी है। अब 42वर्ष की आयु वाले भी इन कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं।

प्रदेश में परिषद से मान्यता प्राप्त 26 आयुर्वेद पैरामेडिकल कॉलेज संचालित हैं। इन कॉलेजों में सीटों की कुल संख्या लगभग 3100 है। बीते वर्ष भी आधे से अधिक सीटें खाली रहीं। इस बार भी परिषद के सामने सीटों को भरने की चुनौती है।

परिषद की रजिस्ट्रार नर्वदा गुसाईं का कहना है कि आयुर्वेद कोर्सों में प्रवेश की तिथि 30 अक्तूबर तक बढ़ाई गई है। इस बार आयु सीमा 25 वर्ष से बढ़ा कर 42 वर्ष की गईं। इससे आयुर्वेद कोर्सों में छात्रों की संख्या बढ़ सकती है। नवंबर माह में काउंसलिंग कर कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button