Uncategorized

महागठबंधन में एक और प्रत्याशी का नामांकन रद्द

महागठबंधन सुगौली के बाद अब मोहनियां विधानसभा सीट पर बिना चुनाव लड़े ही हार गया। महागठबंधन से इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपना उम्मीवार उतारा था। तेजस्वी यादव यहां से श्वेता सुमन को प्रत्याशी बनाया। उन्होंने अपना नामांकन भी कर दिया लेकिन आज उनका नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया। अब श्वेता सुमन ने आरोप लगाया है कि उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है, जबकि जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी गीता पासी का नामांकन मंजूर कर लिया गया है।

श्वेता सुमन बोलीं- मेरे साथ अन्याय हुआ है

राजद उम्मीदवार श्वेता सुमन ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग से न्याय की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि उनका नामांकन सभी नियमों के तहत दाखिल किया गया था, फिर भी उसे निरस्त कर देना संदिग्ध प्रक्रिया को दर्शाता है। मेरे साथ अन्याय हुआ है। नामांकन में कोई कमी नहीं थी, फिर भी उसे रद्द कर दिया गया। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। इधर, अब तक निर्वाचन आयोग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button