Uncategorized

मन की बात: पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तराखंड का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने विंटर टूरिज्म, साहसिक खेलों और वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर और तेजी से बढ़ती पर्यटन संभावनाओं का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आदि कैलाश में तीन साल पहले तक दो हजार पर्यटक आते थे। अब यहां 30 हजार लोग आते हैं। वहीं, सीएम धामी ने भी पीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बढ़ती लोकप्रियता से लेकर आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन और आगामी विंटर गेम्स के साथ ही वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में देवभूमि की उभरती पहचान पर प्रधानमंत्री के विचार प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देगे।

Related Articles

Back to top button